ढाई सौ जरूरतमंदों के बीच बांटी गई छाता
आसनसोल । बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की तरफ से रोजाना जरूरतमंदों को दोपहर का भोजन कराया जाता है। शनिवार को बराकर की रहने वाली बबीता अग्रवाल के सौजन्य से जरूरतमंदों को भोजन कराया गया और लागभग ढाई सौ लोगों में इस गर्मी के मौसम में बचाव के लिए छाता भी दिए गए। इस संदर्भ में बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सज्जन जालुका ने कहा कि पिछले कई वर्षों से बाबा बासुकीनाथ जरूरतमंदों को भोजन कराता आ रहा है। बबीता अग्रवाल जैसे सामजसेवी इस मुहिम से जुड़ते रहे हैं। यह लोगों की श्रद्धा और प्यार है कि वह इस मुहिम को जारी रखने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में लागभग ढाई सौ लोगों को गर्मी के इस मौसम से बचाव के लिए छाता बांटे गए तथा भोजन कराया गया।