आसनसोल के 84 नंबर वार्ड में अमृता सेवा केंद्र की तरफ से हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
आसनसोल । रविवार को आसनसोल के 84 नंबर वार्ड अंतर्गत इस्माइल इलाके के साठ पुकुरिया में अमृता सेवा केंद्र की तरफ से संस्था के परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर की खासियत यह थी कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया गया। बीते 2 सालों से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। बर्नपुर ब्लड डोनर्स आर्गेनाइजेशन के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन मेयर बिधान उपाध्याय ने किया। इस मौके पर शिल्पांचल में रक्तदान आंदोलन प्रणेता प्रवीर धर, पार्षद गुरदास चटर्जी, बनश्री दे, सोनाली गोराई, सीमा दास, बसंती मित्रा, मंगला राय, अंजना सिन्हा सहित इस संगठन की तमाम सदस्याएं उपस्थित थी। शिविर से 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर बिधान उपाध्याय ने कहा कि महिलाएं जितना ज्यादा सामाजिक कार्यों में आगे आएंगी उतना समाज के लिए बेहतर है। उन्होंने कहा कि आज इस राज्य की महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिस तरह से राज्य को संचालित किया है जो अभूतपूर्व विकास के कार्य किए है। वह भारत के बहुत से राज्य में संभव नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि महिलाएं जितना आगे आकर सार्वजनिक जीवन का हिस्सा बनेंगी विकास उतनी तेजी से होगा।