अंडाल में कुआं के आसपास धंसान होने से इलाके में दहशत का माहौल
अंडाल । अंडाल ब्लॉक के खांद्रा ग्राम पंचायत अंतर्गत सिदुली दिघिर बागान माझी पाड़ा इलाके में एक कुआं के आसपास धंसान हो जाने से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। स्थानीय निवासी मेहना बीबी, शेख हसमत समेत अनेक लोगों ने कहा कि इस इलाके में लगभग 500 लोग रहते हैं। पानी का एकमात्र स्रोत यह कुआं है जो कि आज धंसान के चपेट में आ गया है। जब धंसान हुआ। उस समय एक युवक कुआं पर स्नान कर रहा था। उसकी मां ने उसे खींचकर वहां से हटा दिया। अगर थोड़ी सी देर होती तो युवक धंसान के चपेट में आ जाता। हमारे पाडा में नल की व्यवस्था भी नहीं है। सरकार द्वारा घर घर में नल लगाने की घोषणा के बावजूद भी आज तक हम लोगों के घरों में नल नहीं लगाया गया है। कुआं एवं नल की व्यवस्था करने को लेकर खांद्रा पंचायत के प्रधान एवं स्थानीय पंचायत सदस्य से बार-बार शिकायत की गई है एवं आवेदन किया गया है। इतना आवेदन करने के बावजूद भी न ही कुआं का व्यवस्था हो पाया और न ही नल का खांद्रा ग्राम पंचायत इलाकों में सिर्फ नाम के लिए काम हुआ है।