रविवार देर शाम हुई बारिश का आसनसोल के हर खास आम लोगों ने किया स्वागत
आसनसोल । बीते कुछ दिनों से आसनसोल में गर्मी का भीषण प्रकोप देखा जा रहा था। ऐसे में रविवार शाम को जब अचानक आसमान से राहत की शक्ल में बारिश गिरने लगी तो सभी के चेहरे खिल उठे। आसनसोल के व्यवसायी सह फॉस्बेक्की के महासचिव सचिन राय भी इसका अपवाद नहीं थे। इतने दिनों की भीषण गर्मी के बाद रविवार देर शाम हुई बारिश का उन्होंने भी काफी स्वागत किया। सचिन राय ने कहा कि आज की बारिश के चलते अगले कुछ दिन शिल्पांचल में तापमान में कमी आएगी। जिससे रोजमर्रा के कामों के लिए जो लोग घर से बाहर निकलते हैं। उन लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। साथ ही दूर दराज से जो श्रमिक आसनसोल में काम करने के लिए आते हैं उनको भी बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि बारिश होने से कुछ इलाकों में बिजली को लेकर जो समस्या पैदा हुई थी। उसके बारे में सचिन राय का कहना है कि अचानक हुई बारिश के चलते कुछ जगहों पर बिजली की समस्या पैदा हुई है। उसे बिजली विभाग जरूर जल्दी ठीक कर लेगा। लेकिन अचानक हुई इस बारिश के कारण जो समस्याएं उत्पन्न हुई हैं उसे बर्दाश्त करना ही होगा।
स्वीकार करना ही होगा।उन्होंने कहा कि सामूहिक तौर पर बिजली नहीं रहने से भले लोगों को थोड़ी बहुत परेशानी हो लेकिन बारिश होने से जो अगले कुछ दिनों तक राहत मिलेगी। वह कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है।