वामफ्रंट के विभिन्न संगठनों ने मनाया मजदूर दिवस
आसनसोल । रविवार को पुरे विश्व के साथ साथ शिल्पांचल में भी वामफ्रंट के विभिन्न शाखा संगठनों की ओर से श्रमिक दिवस मनाया गया। माकपा की तरफ से अपकार गार्डन स्थित पार्टी कार्यालय में दल का झंडा फहराया गया तथा शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया। इस मौक़े पर यहां पार्थ मुखर्जी, जतन मजूमदार, जयदीप चक्रवर्ती, अरूण पांडेय, मनोज दास आदि उपस्थित थे। माकपा की तरफ से आज पुरे शिल्पांचल के कुल 41 जगहों पर श्रमिक दिवस मनाया गया। वहीं सीपीआई द्वारा भी श्रमिक दिवस के अवसर पर चेलीडगाल स्थित उनके पार्टी कार्यालय में झंडोत्तालन किया गया। यहां भी शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर आरसी सिंह, लालू प्रसाद, रमेश, काजल कर्मकार, हेमंत मिश्रा मौजूद थे। वामपंथी संगठन एसयूसीआई ने भी बस स्टैंड पर मजदूर दिवस का पालन किया। सभी वामपंथी नेताओं ने आज के दिन की महत्ता को लेकर अपनी बातें रखीं और सभी श्रमिकों को एकजुट होने की ज़रूरत पर बल दिया। साथ ही केन्द्र की भाजपा सरकार की नीतियों को जन विरोधी करार दिया और कहा कि इन नीतियों के खिलाफ लगातार आंदोलन करने की जरूरत है।