बाराबनी के पांचगछिया में शुरू हुई पाड़ाए समाधान योजना
बाराबनी । गुरुवार से बाराबनी ब्लाक के पांच गछिया पंचायत में पाड़ाए समाधान योजना की शुरुआत की गई। इस संदर्भ में बाराबनी के बिडिओ ने बताया कि गुरुवार से पाड़ाए समाधान योजना की शुरुआत की गई है। यह योजना 5 से 21 तक यह योजना चलेगी। इसके तहत बाराबनी ब्लॉक के 1673 लोगों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि इतनी प्रचंड गर्मी में लोगों को वीडियो कार्यालय तक न जाना पड़े इसके लिए इस यह योजना को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि पंचगछिया ग्राम पंचायत में 33 लोगों को यह सर्टिफिकेट प्रदान किया गया वीडियो ने बताया कि इस गर्मी के मौसम में लोगों को वीडियो दफ्तर तक न जाना पड़े। बल्कि वीडियो कार्यालय के कर्मचारी ही लोगों तक पहुंचे और उनकी जरूरतों को पूरा करें। इसके लिए पाड़ाए समाधान नामक योजना की शुरुआत की गई है।