रानीगंज के प्रख्यात समाजसेवी और व्यवसायी ओम बजोरिया ने की बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के कार्यक्रम में शिरकत
आसनसोल । आसनसोल स्टेशन रोड के 13 नंबर मोड स्थित बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की ओर से ठंडे पानी का मशीन लगाया गया। आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम परमानंद शर्मा ने इसका उदघाटन किया। इस कार्यक्रम में आसनसोल और आसपास के क्षेत्रों के तमाम विशिष्ट हस्तियों ने शिरकत की। रानीगंज के प्रख्यात समाजसेवी और व्यवसायी ओम प्रकाश बाजोरिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल होकर ओम प्रकाश बजोरिया ने कहा कि जिस तरह से बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति बीते लंबे समय से जरूरतमंदों की सेवा करती आ रही है। वह प्रशंसनीय है। उन्होंने इस संगठन से जुड़े सजन जालूका, पवन गुटगुटिया सहित संगठन के तमाम टीम की तारीफ करते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे ही लोगों की जरूरत है। आपको बता दें की ओम बाजोरिया खुद भी पिछले लंबे समय से सामाजिक कार्यों में संलिप्त हैं। रानीसायर से जामुड़िया जाने के रास्ते में एक वृद्धाश्रम चलता है। जहां जीवन के अंतिम पड़ाव में पहुंच चुके वयस्कों की देखभाल की जाती है। वहीं उन्होंने अपने स्तर पर अब तक 400 से भी ज्यादा युवतियों का विवाह करवाया है। बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सज्जन जालुका ने ओम बजोरिया के बारे में बताया कि यहां चल रहे कार्यक्रम में भी उनका सहयोग रहता है। बहुत जल्द रानीगंज में भी इसी तरह की नर नारायण सेवा शुरू की जाएगी। इसकी तारीख अभी तक तय नहीं हुई है। लेकिन ओम बजोरिया के तत्वावधान में रानीगंज में भी बहुत जल्द इस तरह की सेवा शुरू की जाएगी। इस मौके पर पवन गुटगुटिया, प्रगति बाजोरिया, प्रदीप डोकानिया सहित अन्य मौजूद थे।