कुल्टी में हुआ मां किचन का उदघाटन
कुल्टी । आसनसोल नगर निगम अंतर्गत कुल्टी के वार्ड 59 के लच्छीपुर सामुदायिक केंद्र में शुक्रवार को मां किचन का उद्घाटन किया गया। राज्य सरकार के निर्देशन में आसनसोल नगर निगम की पहल पर इसका उदघाटन किया। आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा की इस दिन मां किचन के उदघाटन के बाद आज से भोजन प्रणाली शुरू हुई। जहां गरीब और बेसहारा लोगों को पांच रुपये में चावल, दाल, सब्जी और अंडे मिलेंगे। शुक्रवार को कुलटी के लछीपुर इलाके में मेयर बिधान उपाध्याय और नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने मां किचन की शुरुआत की । इस संदर्भ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ने कहा कि शुक्रवार को न सिर्फ कुल्टी बल्कि जामुड़िया और रानीगंज में भी मां किचन की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस तरह से ममता बनर्जी के आने पर योजनाएं पूरे विश्व में तारीफें बटोर रही रही हैं। उससे यह साबित होता है कि गरीबों के लिए अगर कोई सोचता है तो वह है ममता बनर्जी। यह सेवा दोपहर और रात दोनों समय मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे जो गरीब तबके के लोग हैं उनको पौष्टिक आहार मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां एक साथ 300 लोग भोजन कर सकते हैं। जब उनसे पूछा गया क्या चुनाव में इतनी बड़ी जीत के कारण ही इस तरह की योजना शुरू की जा रही हैं तो उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हमेशा लोगों के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी।
इसका चुनाव से कोई सरोकार नहीं है। इस मौके पर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, वशिमूल हक सहित अन्य उपस्थित थे।