ईस्टर्न रेलवे के स्कूलों को बचाने के लिए डीआरएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन
आसनसोल। रेलवे द्वारा ईस्टर्न रेलवे के स्कूलों को बंद करने का नोटिस जारी किया गया है। इसके खिलाफ शुक्रवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के तरफ से आसनसोल के डीआरएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। इसके उपरांत डीआरएम को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर ईआरएमयू नेता एमएस मंडल ने कहा कि जिस तरह से केंद्र है कि मोदी सरकार सभी राष्ट्रीय संसाधनों को निजी हाथों में बेचने पर तुली है। वह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी राष्ट्रीय संसाधनों को बेच रही है। अब स्कूलों पर भी इस सरकार की कुदृष्टि पड़ गई है। एमएस मंडल ने कहा कि राष्ट्रीय संसाधनों को बेचते बेचते अब केंद्र की मोदी सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन ऐसा नहीं होने देगा और इन स्कूलों को बंद करने से रोकने के लिए पुरजोर आंदोलन करेगा । इस मौके पर सुधीर राय, पीके झा, अनिल कुमार राय, कौशिक चौधरी, राजीव गुप्ता सहित सभी ब्रांच के पदाधिकारियों एवं अभिभावक मौजूद थे।