दो और परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
आसनसोल । परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हावड़ा – गया तथा कोलकाता – समस्तीपुर के बीच निम्नानुसार दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी :
• 03205 गया – हावड़ा परीक्षा स्पेशल 08.05.2022 (रविवार) को 06:30 बजे गया से खुलेगी और उसी दिन 19:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी और 03206 हावड़ा – गया परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10.05.2022 (मंगलवार) को 22:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 10:00 बजे गया पहुँचेगी। यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे पर मार्ग में , दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।
• 05215 समस्तीपुर – कोलकाता परीक्षा स्पेशल 08.05.2022 (रविवार) को 10:00 बजे समस्तीपुर से खुलेगी और उसी दिन 21:05 बजे कोलकाता पहुंचेगी और 05216 कोलकाता – समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल 10.05.2022 (मंगलवार) को 23:00 बजे कोलकाता से खुलेगी और अगले दिन 10:00 बजे समस्तीपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे पर मार्ग में , दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।