होटल से 81 बोतल बीयर और 11 बोतल देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
दुर्गापुर । दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना की पुलिस ने सोमवार रात एबीएल से सटे एक होटल से 81 बोतल बीयर और 11 बोतल देशी शराब बरामद की। सोमवार की रात दुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाना की पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली। खबर मिलते ही पुलिस ने होटल में छापामारी की। कार्रवाई के दौरान 81 बोतल बीयर और 11 बोतल देशी शराब बरामद की गई। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के एसीपी दुर्गापुर प्रबुद्ध मुखर्जी ने मंगलवार को दुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाना में संवाददाताओं से कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार छंटू महंत को दुर्गापुर अनुमंडल न्यायालय ले जाया गया।