विवेकानंद स्कूल को गिराने का श्रमिक नेता राजू अहलुवालिया ने किया विरोध
आसनसोल । रेलवे प्रशासन की ओर से बीते मंगलवार की रात आसनसोल के डूरांड कॉलोनी स्थित विवेकानंद स्कूल को रात के अंधेरे में ढाह दिया गया। इसका विरोध करते हुए आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि वह काफी लंबे समय से इस स्कूल को देखते आ रहे है। इस स्कूल में जरूरतमंद घरों के बच्चे पढ़ाई किया करते थे जो महंगे स्कूलों में नहीं पढ़ सकते। लेकिन इस तरह से इस स्कूल को तोड़ देना उन बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करना है। उन्होंने कहा कि आसनसोल वासी रेलवे के इस तानाशाही रवैया को बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि रेलवे के जो अधिकारी एसी कमरों में बैठकर इस तरह के फैसले ले रहे हैं। उनको इसका जवाब देना होगा।
साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए राजू अहलुवालिया ने कहा कि 2024 में देश की जनता मोदी को उनके जनविरोधी और शिक्षा विरोधी नीतियों के लिए जवाब जरूर देगी।