पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन ने किया अभिनव साव को सम्मानित
1 min read
आसनसोल । शनिवार को एडीडीए के कांफ्रेंस हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां हाल ही में जर्मनी में एक निशानेबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता अभिनव साव को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस अरुण प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने अभिनव को सम्मानित किया। मौके पर अभिनव के माता-पिता भी उपस्थित थे।। जिला शासक ने उनको भी बधाई दी और प्रशासन की तरफ से अभिनव के उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अभिनव को अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने के लिए प्रशासन की तरफ से जो भी मदद की जरूरत होगी वह किया जाएगा।