रेलपार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने निकाली मशाल रैली
आसनसोल । सोमवार को रेलपार ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से एक विशाल मशाल रैली निकाली गई। रेलपार के छोटी बाजार से शुरू होकर यह रैली स्टेशन जीटी रोड हाटन रोड के रास्ते फिर छोटी बाजार में आकर खत्म हुई। यहां संगठन के सचिव आशीष चटर्जी, विनोद यादव, राम अवतार अग्रवाल, सुकांत मुखर्जी, मोहम्मद इसराइल, गौतम पाल, जयदेव गोस्वामी सहित लागभग 200 से अधिक व्यवसायी उपस्थित थे। इस मौके पर संगठन के सचिव आशीष चटर्जी ने कहा कि उनके इलाके से ईस्ट वेस्ट फ्रेट कॉरिडोर गुजरेगा। जिससे उनकी दुकानों को हटाने का नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि वह रेलवे के विकास के खिलाफ नहीं है लेकिन अगर उनको बिना मुआवजा और पुनर्वास के हटाया गया तो उनके सामने आत्महत्या करने के अलावा कोई चारा नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि यहां लागभग दो से ढाई सौ दुकानदार है। जो बीते लागभग 30-40 वर्षों से यहां दुकान चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। ऐसे में अचानक अगर इनको यहां से हटाया जाए वह भी बिना पुनर्वास और मुआवजे के तो यह कहां जाएंगे।