भाजपा पार्षदों ने मेयर को सौंपा ज्ञापन, 27 और 29 नंबर वार्ड में गारुई नदी की साफ-सफाई करने का किया अनुरोध
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सह 27 नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी और 29 नम्बर वार्ड के पार्षद गौरव गुप्ता ने मेयर बिधान उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि इन दिनों गारुई नदी कि साफ-सफाई की जा रही है। लेकिन यह बेहद आश्चर्य की बात है कि 27 नंबर वार्ड और 29 नंबर वार्ड इलाके में गारुई नदी की साफ-सफाई नहीं की जा रही है। उन्होंने मेयर को याद दिलाते हुए ज्ञापन में लिखा है कि बीते साल जब बाढ़ आई थी। तब यह दो वार्ड सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे। लेकिन इस बार जब नदी की साफ-सफाई की जा रही है तो इन्हीं दोनों वार्डो को वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने मेयर से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द इन 2 वार्ड में भी साफ सफाई कराई जाए। ताकि बरसात के मौसम आने से पहले यहां साफ-सफाई का काम पूरा हो और बीते साल की तरह इस साल भी लोगों को भारी आर्थिक नुकसान न झेलना पड़े।