कुल्टी के बालू बंकर पर अपराधियों का हमला, सुरक्षा गार्ड की पीटाई, बंदूक छीना
कुल्टी । कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर रामनगर स्थित सेल आईएसपी के बालू बंकर पर अपराधियों ने हमला कर सुरक्षागार्ड की पिटाई कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल निजी सुरक्षा गार्ड विद्युत चटर्जी को दुर्गापुर के एक गैर सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड की बंदूक छीन ली और फरार हो गए। इस घटना से बराकर इलाके में दहशत फैल गई है। रविवार को मामले की जांच के लिए डीसीपी अभिषेक मोदी के नेतृत्व में पुलिस की टीम पहुंची थी। वहीं कहा जा रहा है कि निगम के बराकर पंप हाउस के सुरक्षा कर्मियों को भी बंधक बना लिया गया था। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी वेस्ट अभिषेक मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच हो रही है। जांच पूरी होने पर जानकारी दी जाएगी।