व्यवसायी संगठनों के साथ एडीडीए सीईओ राहुल मजूमदार की बैठक
आसनसोल । शनिवार का एडीडीए के कॉन्फ्रेंस हॉल में आसनसोल दुर्गापुर सहित इस क्षेत्र के विभिन्न चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ एडीडीए के सीईओ राहुल मजूमदार ने एक बैठक की। इस बैठक में एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा, मुकेश तोडी, आलोक धर, फॉस्बेक्की के अध्यक्ष आरपी खेतान, महासचिव सचिन राय, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अरुण भारतीया, प्रदीप बजोरिया, जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स के जयप्रकाश दुकनिया, महेश वाडिया, सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के पावन गुटगुटिया, पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष वीके ढल, दुर्गापुर चेंबर से कवि दत्ता, रामा प्रसाद हालदार, उखड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के मनोज सर्राफ, आसनसोल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के निखिलेश उपाध्याय के अलावा बराकर, नियामतपुर आदि क्षेत्रों के चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि तथा आसनसोल दुर्गापुर के तमाम एडीडीए अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने सीईओ राहुल मजूमदार के सामने कई बातों को रखा। इनमें सबसे प्रमुख मुद्दा था एनओसी का मुद्दा। विभिन्न चेंबरों के पदाधिकारियों ने सीईओ राहुल मजूमदार से अनुरोध किया कि उनके विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए एडीडीए की तरफ से एनओसी मिलने में देरी होती है। वह न हो। इस पर राहुल मजूमदार ने उनको आश्वासन दिया कि व्यापारी अपने अपने प्रोजेक्ट के कागजात जमा करें। उनको जल्द से जल्द एनओसी दिया जाएगा। एडीडीए के पदाधिकारियों ने विभिन्न वाणिज्यिक संगठनों के अधिकारियों को संस्था के विभिन्न नियमों की जानकारी दी। इसके साथ ही आसनसोल के इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे बनने वाले अग्निवीणा टाउनशिप के बारे में भी चेंबर के पदाधिकारियों को बताया। दूसरी तरफ व्यवसायी संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं को भी एडीडीए के अधिकारियों के समक्ष पेश किया।जिनको सुनकर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि एडीडीए इन समस्याओं के निराकरण के लिए बिल्कुल तत्पर है। उन्होंने व्यापारिक संगठनों से भी सहयोग की अपील की। एडीडीए के अधिकारियों ने बताया की संस्था की तरफ से आसनसोल शिल्पांचल सहित पूरे एडीडीए क्षेत्र में कई योजनाएं लाई गई हैं। जिन पर कार्य शुरू भी हो गया है।उन्होंने विभिन्न वाणिज्य संगठनों के पदाधिकारियों से क्षेत्र के विकास में एडीडीए के साथ सहयोग करने की अपील की।