डीआरएम ने उखड़ा स्टेशन का किया निरीक्षण, ईसीएल बंकोला के महाप्रबंधक के साथ की बैठक
1 min read
आसनसोल । आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने उखड़ा स्टेशन का निरीक्षण किया और उसके बाद ईसीएल बंकोला के महाप्रबंधक के साथ एक बैठक की।
उखड़ा स्टेशन पर आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने विभिन्न यात्री सुख-सुविधाओं की मदों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान प्रतीक्षालय, साधारण श्रेणी के प्रतीक्षालय में स्थित शौचालय, पेयजल सुविधा, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता का निरीक्षण किया। साथ ही, उन्होंने टिकट काउंटर और एटीवीएम का भी निरीक्षण किया। उसके बाद श्री शर्मा ने ईसीएल बंकोला के महाप्रबंधक संजय कुमार साहू के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने बंकोला से कोयले की लोडिंग के बारे में गहन विचार-विमर्श किया और झांझरा नई साइडिंग योजना की प्रगति पर भी चर्चा की।