एआईएमआईएम की जिला टीम ने विभिन्न थानों में जाकर मनाया पुलिस दिवस
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम के कन्वेनर दानिश अजिज के नेतृत्व में बुधवार को पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम टीम ने आसनसोल दुर्गापुर सब-डिवीजन के विभिन्न थानों में जाकर पुलिस दिवस मनाया। वहां पुलिस अधिकारियों का अभिनंदन कर समाज के लिए बहादुरी और अजेय कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया।
एआईएमआईएम के टीम के सदस्यों ने कहा कि पुलिस कर्मियों की कड़ी मेहनत ने हमारे समाज के बेहतर वातावरण के निर्माण के लिए मदद करती है जो कि हमारे बेहतर भविष्य, बेहतर समाज और नई पीढ़ियों के
मुस्तकबिल का फैसला करती है। एआईएमआईएम की टीम ने उनके साथ हर उस स्थिति में सहयोग करने का प्रण लिया जो हमारे समाज के लिए अच्छा है। इस दौरान नदीम अख्तर, सबाज अमीन, राजेन अंसारी, शाहनवाज आलम सहित अन्य मौजूद थे।