महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने आसनसोल मंडल का निरीक्षण किया
आसनसोल । अरुण अरोड़ा, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे प्रधान कार्यालय पूर्व रेलवे के प्रधान विभागाध्यक्षों मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल और आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ आसनसोल मंडल के अंडाल – पांडवेश्वर सेक्शन में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की परियोजना- “सोनपुर बाजारी साइडिंग प्रोजेक्ट” का निरीक्षण किया और इस साइडिंग से लोडिंग को बढ़ाए जाने का निदेश दिया। अरोड़ा/ महाप्रबंधक/ पूर्व रेलवे ने मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल के कक्ष में विभिन्न कोयला लोडिंग संबंधी मामलों को लेकर प्रेम सागर मिश्रा / सीएमडी/ ईसीएल के साथ एक बैठक भी की। इसके साथ ही महाप्रबंधक /पूर्व रेलवे ने आसनसोल मंडल की मान्यताप्राप्त यूनियनों के प्रतिनिधियों से बातचीत भी की।
अरुण अरोड़ा, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने आसनसोल मंडल के चयनित रेलवे कर्मचारियों एवं अधिकारियों को रेलवे के प्रति उनकी कार्यनिष्ठा और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रधान कार्यालय स्तर पर रेलवे सप्ताह पुरस्कार से सम्मानित किया। वर्ष 2020 की अवधि के लिए 65वें रेलवे सप्ताह कार्यक्रम के अवसर पर आसनसोल मंडल के 20 कर्मचारियों और 5 अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु पुरस्कार से सम्मानित किया। वहीं 66वें रेलवे सप्ताह कार्यक्रम में वर्ष 2021 की
अवधि के लिए सुब्रत चट्टोपाध्याय, प्रधानाध्यापक, पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय/ अंडाल को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया और साथ ही, आसनसोल मंडल के 10 कर्मचारियों और 05 अधिकारियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में तपन कुमार रक्षित, प्रधानाध्यापक, पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय/ आसनसोल को भी सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अरुण अरोड़ा, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे की उपस्थिति में आसनसोल मंडल के संभावित फ्रेट बॉस्केट एनालिसिस पर “हंगरी फॉर कार्गो” नामक एक ऑडियो वीजुअल प्रस्तुति दी गई। अरुण अरोड़ा, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने मंडल के समग्र कार्य-प्रदर्शन के लिए मंडल शाखा अधिकारियों के साथ भी गहन बातचीत की। इस अवसर पर आसनसोल मंडल के
समग्र कार्य प्रदर्शन पर एक पाॅवर पॉइंट प्रेजेंटेशन की प्रस्तुति दी गई। महाप्रबंधक पूर्व रेलवे ने मंतव्य दिया कि पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल को चालू वित्त वर्ष 2021-2022 के दौरान फ्रेट लोडिंग के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कोयला, स्टील, सीमेंट, स्टोन, बालू और अन्य सामग्रियों की लोडिंग को बढ़ाने पर विशेष जोर देना चाहिए। इस दिशा में आसनसोल मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट को सड़क ट्रैफिक से लोडिंग संभावनाओं (प्रोस्पेक्टस) की तथ्यात्मक विश्लेषण के द्वारा गुड्स लोडिंग को बढ़ाने हेतु अल्पकालिक और दीर्घकालिक, दोनों अवधियों के लिए फ्रेट पोर्टफोलियो और कार्य योजना तैयार करनी चाहिए। महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने इस बात पर बल दिया कि मंडल में सिगनल एवं दूरसंचार, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल ढाँचों की सार्थक जांच के लिए मंडल में
संरक्षा अभियान की पहल की जाए। साथ ही, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने गति प्रतिबंधों को समाप्त करते हुए आगे से मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की समयनिष्ठा (पंक्चुअलिटी) में सुधार हेतु विशेष बल देने की बात कही। अपने इस व्यस्ततम कार्यक्रम के दौरान अरुण अरोड़ा, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में पखवाड़ा भर चलने वाले राजभाषा हिंदी विषयक कार्यक्रम “राजभाषा पखवाड़ा-2021” का दीप जलाकर उद्घाटन किया और इस अवसर पर मंडल की “पखवाड़ा विवरणिका” का विमोचन भी किया। इससे पहले महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने हावड़ा से आसनसोल तक ट्रैक की स्थिति, परिचालन की सुगमता, ट्रैक अनुरक्षण और ओएचई आदि की विशेष जांच हेतु विंडो ट्रैलिंग निरीक्षण भी किया।