आसनसोल के रामकिशन डंगाल में अवैध शराब की दुकान बंद करने की सीपी से अपील

आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड के भाजपा पार्षद और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर को आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रामकिशुन डंगाल के शिवलाल डंगाल इलाके में चल रहे एक अवैध देशी शराब की दुकान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से यह अवैध देशी शराब की दुकान यहां पर चल रही है। इसके बारे में सभी अवगत हैं लेकिन कोई इसके खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि आसनसोल नॉर्थ थाना को भी उन्होंने इसकी सूचना दी थी। लेकिन अभी तक इसके खिलाफ कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि जैसे हाल ही में पूर्व बर्दवान में अवैध शराब पीकर लोग बीमार होकर मौत भी हुई है। यहां भी अगर इस दुकान के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वैसा ही कुछ हो सकता है। उन्होंने कहा कि उस इलाके में सिर्फ यही एक दुकान नहीं और भी कई दुकानें हैं। जिन से अवैध देशी शराब की बिक्री होती है। लेकिन उन पर कोई कार्यवाई नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि इन शराब की दुकानों की वजह से उस इलाके की शांति भी नष्ट हो रही है। क्योंकि यह दुकाने रिहायशी इलाकों के बीच ही बनाई गई हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और इन दुकानों को बंद करवाने की अपील की।