जामुड़िया । बिजली कंपनिय इंडिया पावर के सीएसआर फंड के तहत जामुड़िया के बोरींगडांगा स्थित शमशान घाट पर शेड निर्माण किया गया। इस संदर्भ में कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के प्रोजेक्ट कल्याण के तहत, इंडिया पावर कई ग्रामीण क्षेत्रों में ढांचागत विकास गतिविधियों में शामिल है। मुक्ति धाम बर्निंग घाट के लिए सामुदायिक विश्राम स्थल का निर्माण भी ऐसी ही एक गतिविधि है। बोरिंगडांगा गांव के एकमात्र श्मशान मुक्ति धाम को तत्काल ढांचागत विकास की जरूरत है। यह श्मशान घाट पूरे गांव और आसपास के कुछ और छोटे गांवों के लोगों के दाह संस्कार के लिए एकमात्र घाट है।ग्रामीणों और पंचायत द्वारा संपर्क किए जाने पर, इंडिया पावर ने अपनी सीएसआर योजना कल्याण, ग्रामीण और ढांचागत विकास के लिए एक पहल के तहत जगह को आवश्यक ढांचागत सहायता प्रदान करने की जिम्मेदारी ली। इन्होंने बताया कि योजना की लागत लगभग 2.75 लाख रुपए है। इस मौके पर इंडिया पावर के जामुड़िया क्षेत्र के डायरेक्टर सोमेश दासगुप्ता ने कहा कि नगर निगम के पूर्व एमएमआईसी पूर्णशशि राय ने इस श्मशान घाट में एक शेड बनाने का उन से अनुरोध किया था। इसके उपरांत उन्होंने कंपनी के सीएसआर फंड से 2.75 लाख रुपया की लागत से इस शेड का निर्माण किया है। यहां अपने परिजनों का अंतिम संस्कार कराने आने वाले लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि यहां आकर उनको काफी अच्छा लगा क्योंकि यहां स्थानीय लोगों द्वारा दो मंदिर बनाए गए हैं। एक प्राइमरी स्कूल भी है और यहां पर लगता है कि लोगों ने काफी दिन से यहां काम किया है। यही वजह है कि इंडिया पावर की तरफ से यहां के लोगों की सहूलियत के लिए शेड का निर्माण कराया गया क्योंकि इंडिया पावर न सिर्फ बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में काम करती है। बल्कि लोगों के साथ भी रहना चाहती है। इस मौके पर पूर्णशशि राय के आलावा इडिया पावर के अधिकारी गण उपस्थित थे।