आसनसोल के कन्यापुर इलाके के एक घर में चली गोली, महिला घायल
1 min read
आसनसोल । शुक्रवार शाम को आसनसोल उत्तर थाना के कन्यापुर फांड़ी के सामने स्थित एक कोयला कारोबारी के घर में गोली चलने की घटना से अफरा तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में उस परिवार की एक महिला चैताली मंडल गंभीर रूप से घायल हो गई। उनको आसनसोल के सेनरैले इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। महिला के शरीर में दो जगहों पर गहरी चोट थी। जहां प्राथमिक इलाज किया गया। लेकिन परिजनों ने उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती किया। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार शाम को कोयला कारोबारी के भतीजे ने अपनी मां से कुछ पैसों की मांग की। लेकिन जब महिला ने अपने बेटे को पैसे देने से इंकार कर दिया तो आरोप है कि महिला के बेटे ने पिस्तौल निकाल ली। महिला जब अपने बेटे से पिस्तौल छीनने की कोशिश कर रही थी। तब अचानक गोली चल गई जिससे चैताली मंडल घायल हो गई। परिजन आनन-फानन में उन्हें आसनसोल के सेनरैले इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। वहां से उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई और मामले की जांच में जुट गई हालांकि इस पूरे घटना से उस इलाके में दहशत पसर गया।