रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा को हटाया गया, दुकानदारों ने किया विरोध
1 min read
कुल्टी । रेलवे के नए कोरिडोर बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर अवैध कब्जा हटाने का अभियान रेलवे चला रहा है।जिस तरह सीतारामपुर स्टेशन से सटे निचले बाजार में बेदखली का अभियान चल रहा था, लंबे समय से दुकानदारों ने रेलवे अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, भले ही रेलवे ने बीते 20 तारीख को नोटिस जारी किया था । इसके बाद दुकानदारों ने अनुरोध किया था तो उनको 26 तारीख तक रेलवे प्रशासन को जवाब देने के लिए कहा गया था। लेकिन उससे पहले ही अतिक्रमण हटाने के लिए आने पर दुकानदारों ने रेलवे अधिकारीयों के समक्ष विरोध किया और मांग की कि जिन दुकानदारों को मकान पर उन्होंने कब्जा किया है। उन्हें नुकसान के बदले मुआवजा देना होगा। अगर दुकानदारों को मुआवजा नहीं दिया गया तो दुकानदार भूखे मरेंगे। उन्होंने रेलवे अधिकारी से अपील की। रेलवे अधिकारी ने कहा कि वह जो अवैध कब्जा हैं उनको तोड़ देंगे। इस संदर्भ में स्थानीय दुकानदार मनीष बर्नवाल ने कहा रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर यहां के दुकानदारों के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई कोई दुकानदार यहां बीते 20-30 साल कोई-कोई तो 50 सालों से यहां दुकान चलाकर अपनी रोजी रोटी कमा रहा है। आज अगर दुकानों को तोड़ दिया जाए तो वह कहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि दुकानदारों ने अदालत में केस किया है। अदालत ने भी रेलवे से ही जवाब देने को कहा है कि अगर इन दुकानदारों को यहां से हटा दिया जाए तो वह कहां जाएंगे। मनीष बर्नवाल ने कहां की इन दुकानों को तोड़ने से पहले रेलवे अदालत को जवाब दें। उसके बाद जो भी फैसला होगा वह मान्य होगा।