कोयला तस्करी मामले में गिरफ्तार ईसीएल के जीएम को तीन दिनों का सीबीआई रिमांड

आसनसोल । कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने ईसीएल के एक और जीएम स्तर के अधिकारी को गिरफ्तार किया। शुभाशीष मुखर्जी नामक इस अधिकारी को शनिवार को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने उन को 3 दिनों के सीबीआई रिमांड पर भेज दिया। इस संदर्भ में शुभाशीष मुखर्जी के वकील उदय चांद मुखर्जी ने कहा कि शुक्रवार सीबीआई अधिकारियों ने कोलकाता के निजाम पैलेस में उनसे पूछताछ के दौरान कहा था कि वह उनको नहीं छोड़ेंगे। चांद मुखर्जी ने कहा कि सीबीआई अधिकारियों का कहना था कि उनके पास कुछ ऐसे प्रमाण है जिन से यह साबित होता है कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है। हालांकि उदय चांद मुखर्जी ने कहा कि वह अगली सुनवाई जो कि 18 जुलाई को होने वाली है। उसमें उनके पास मौजूद पैसों का हिसाब दे देंगे। उन्होंने बताया कि कुछ निजी जरूरतों के लिए उन्होंने अपने दोस्तों और परिजनों से वह पैसे उधार लिए थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अदालत में न्यायाधीश ने सीबीआई की उस दलील को खारिज कर दिया जिसमें कुछ किसान विकास पत्र के बारे में बात रखी गई थी। दरअसल वह किसान विकास पत्र वर्ष 2008 में खरीदे गए थे। जबकि शुभाशीष मुखर्जी के खिलाफ यह मामला वर्ष 2020 का है। उन्होंने बताया कि सीबीआई शुभाशीष मुखर्जी के खिलाफ जो मुख्य आरोप लगाया है वह यह है कि अनूप माजी उर्फ लाला ने सीबीआई द्वारा पूछताछ में यह कहा था कि उन्होंने शुभाशीष मुखर्जी को 33 लाख रुपए से कुछ ज्यादा की रकम दी थी। शुभाशीष मुखर्जी के वकील ने कहा कि अगली सुनवाई में शुभाशीष मुखर्जी के पास जो भी पैसे है। उसका हिसाब अदालत में पेश कर देंगे।