पुलिस और सीआईएसएफ ने कोयला पत्थर से लदी तीन ट्रैक्टर जब्त किया
कुल्टी । कुल्टी थाना अंतर्गत बीसीसीएल की दामागरिया कोयला खदान के पास बरिरा इलाके में मंगलवार की सुबह सीआईएसएफ और चौरंगी फाड़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने इस ऑपरेशन के दौरान कोयला पत्थरों से लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया। हालांकि ट्रैक्टरों के चालक फरार हो गए। इस दौरान कोयला पत्थरों से लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर चौरांगी फाड़ी लाया गया। चौरांगी फाड़ी की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टरों में कोयले के पत्थरों के लिए कोई कानूनी दस्तावेज नहीं मिला। चौरांगी फाड़ी पुलिस तीनों ट्रैक्टरों की जांच शुरू कर दी है।