आसनसोल और दुर्गापुर के 38 मेधावी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया प्रोत्साहित
आसनसोल । माध्यमिक उच्च माध्यमिक एवं डब्ल्यूबीईई -21 परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया । कोलकाता स्थित राज्य मुख्यालय नवान्न से वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जिला के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। आसनसोल महकमा के 20 एवं दुर्गापुर महकमा के 18 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।मुख्यमंत्री ने शिक्षा क्षेत्र में राज्य की बेहतर स्थिति को
साझा करते हुए कहा कि शिक्षा के मामले में अन्य राज्यों की अपेक्षा कहीं आगे हैं। कोलकाता यूनिवर्सिटी एवं जादवपुर यूनिवर्सिटी के रैंक के कारण राज्य का चयन हुआ है। इसके लिए उन्होंने इंवर्सिटी के अध्यापकों के प्रति आभार जताया है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट के प्रति स्नेह प्रकट किया। बेहतर प्रदर्शन के लिए उनके शिक्षकों और अभिभावकों
को भी सम्मान का पात्र बताते हुए इस प्रदर्शन को जारी रखने की अपील की। आने वाले समय में देश और समाज की जिम्मेदारी इन्हीं बच्चों के कंधे पर आनी है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा के प्रति गंभीरता बरतने और बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर और इच्छा अनुसार मार्ग चयन करने पर सपनों को सफल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए काफी बेहतर और सुअवसर है। सरकार बच्चों को शिक्षा को लेकर काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि राज्य
सरकार ने प्राथमिक स्तर से शुरू यूनिवर्सिटी हॉस्टल तक की शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कई पहल की है। मेधावी विद्यार्थियों को किताब, नोटबुक, ट्रे, चाय की कप, हाथ घड़ी, प्रमाण पत्र, लैपटॉप आदि दिए गए। मौके पर जिला अधिकारी एस अरुण कुमार, अतिरिक्त जिला शासक डॉ ए शेवाले सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।