नाका चेकिंग के दौरान बालू कारोबारी के कार से बरामद हुआ 39 लाख रुपये
कुल्टी । कुल्टी थाना अंतर्गत चौरंगी फाड़ी के तहत डीबूडीही चेक पोस्ट पुलिस तलाशी के दौरान झारखंड के धनबाद से बिहार नंबर वाहन की डिक्की से भारी मात्रा में रुपये बरामद किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार चेकिंग के दौरान जब कार को रोका गया तो कार की डिक्की में दो सूटकेस मिले। खोलकर देखने पर उसके अंदर रुपया पाया गया। कार में सवार लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि कुल 39 लाख रुपया है। लोगों ने बताया कि वह लोग आसनसोल सृष्टि नगर क्षेत्र में व्यवसाय के काम के लिए ले जा रहे है। पुलिस ने उनसे रुपये के दस्तावेज मांगे। वह लोग नहीं दिखा सके। उन्हें हिरासत में ले लिया गया। बताया जाता है कि यह रुपये किसी बालू कारोबारी के हैं। उन्होंने कहा कि वह बुधवार की सुबह दस्तावेज जमा करेंगे। चौरंगी फाड़ी की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।