दुर्गापुर महकमा के उप जेल से फरार एक विचाराधीन कैदी पकड़ाया

दुर्गापुर । दुर्गापुर महकमा के उप जेल से रविवार की दोपहर दीवार फांद कर तीन विचाराधीन कैदी फरार हो गए थे। पुलिस सोमवार की सुबह एक विचाराधीन आरोपी को मलंदीघी के जंगल से पकड़ा गया। वहीं दो अन्य अभी भी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपी को लेकर पुलिस दो अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कांकसा मलंदीघी पुलिस, एसीपी मौके पर तलाशी कर रहे हैं। ज्ञात हो कि अंडाल पेट्रोल पंप लूट मामले में आरोपी भुवन नियोगी, हत्या के आरोपित मोहम्मद शहाबुद्दीन और नेपाल मिर्धा रविवार दोपहर दुर्गापुर महकमा के उप जेल के दीवार फांद कर फरार हो गए थे। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को पता चला कि यह तीनों मलंदीघी के जंगल से भाग रहे है। तभी अंडाल पेट्रोल पंप लूट का आरोपी भुवन नियोगी सोमवार की सुबह रंगेहाथ जंगल से पकड़ा गया। कांकसा एसीपी सुमन जयसवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस आरोपी को लेकर मौके पर गई और पुलिस दो और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।