बर्नपुर में लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । वीरांगना चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से रविवार को बर्नपुर प्रांतिक क्लब परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां 9 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । रानीगंज के विधायक तथा एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी की पत्नी शर्मिला बनर्जी ने इस शिविर का उदघाटन किया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, घोषित उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, पार्षद शिवानंद बाउरी और रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर उपस्थित थे। उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने समाज के सभी वर्ग के लोगों से बड़े चढ़कर रक्तदान आंदोलन में अपना योगदान रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता और रक्त की एक बूंद किसी इंसान की जिंदगी बचा सकती है। उन्होंने सभी से आगे आकर रक्तदान करने की अपील की।