शोरुम से ही दिया जा रहा है टोटो को नंबर प्लेट
आसनसोल । आसनसोल के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी नेता राजू अलुवालिया ने टोटो के नम्बर प्लेट पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब राज्य सरकार ने किसी भी तरह से टोटो को मान्यता नहीं दी है। उसके बावजूद शहर में टोटो पर WB 37 TC के चार अंकों का नंबर लिखा है। फिर ऐसे नंबर प्लेट से टोटो कैसे परिचालन कर सकता है? आसनसोल में सबसे पहले अवैध रूप टोटो बिक्री करने वाले शोरूम को बंद करना होगा। जब हमारे संवाददाता ने टोटो चालक से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि शोरूम से खरीदने के बाद यह नंबर शोरूम से ही दिया जा रहा था, लेकिन जब पूछा गया कि शोरूम नंबर कैसे दे रहा है, तो पश्चिम बर्दवान जिला परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कैमरे के सामने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन फोन पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी हैं और यह पूरी तरह से कानून के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि वे तुरंत मामले की जांच शुरू करेंगे। लेकिन सवाल यह उठता है कि राज्य प्रशासन व्यावहारिक रूप से इस बात को लेकर अंधेरे में है कि विभिन्न व्यापारी बिना अनुमति के ग्राहकों को ये नंबर प्लेट कैसे दे रहे हैं।