भाजपा की ओर से रैली कर काजी नजरुल विश्वविद्यालय के सामने प्रदर्शन
1 min read
आसनसोल । मंगलवार भाजपा की तरफ से आसनसोल कल्ला मोड़ स्थित काजी नजरुल विश्वविद्यालय के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया तथा ज्ञापन सौंपा गया। इसके पूर्व भाजपा की ओर से एक रैली निकाली गई। रैली काजी नजरुल विश्वविद्यालय के सामने आकर समाप्त हुई। इस मौके पर भाजपा नेता बप्पा चटर्जी ने कहा कि जिस तरह से बंगाल में शिक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार की सूचना मिल रही है। ऐसा पहले कभी नहीं सुनने को मिला था। वह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि पार्थ चटर्जी के साथ अर्पिता मुखर्जी ही नहीं बल्कि काजी नजरूल विश्वविद्यालय की अध्यापिका मोनालिसा दास भी इस घोटाले में शामिल है। उन्होंने कहा मोनालिसा दास को विश्वविद्यालय में नौकरी कैसे मिली इसकी अगर सही तरीके से जांच हो तो वह भी इस भ्रष्टाचार में संलिप्त पाई जाएंगी।
काजी नजरूल विश्वविद्यालय के कुलपति पर भी भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा की इनके कार्यकाल में विश्व विद्यालय में पठन-पाठन का स्तर बेहद नीचे चला गया है। और उन्होंने कुलपति को हटाने की मांग की ।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे, पार्षद गौरव गुप्ता, आशा शर्मा, चंद्रशेखर मुखर्जी सहित अन्य मौजूद थे।