जिला अस्पताल ब्लड बैंक के टेक्नॉलॉजिस्ट रिद्धिश राय और दीपंकर चटर्जी का जन्मदिन मनाया गया

आसनसोल । बर्नपुर सोशल वेलफेयर कमिटी वोलेंट्री ब्लड डोनर के सदस्य सह फेडरेशन ऑफ वोलेंट्री ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन की ओर से आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक के मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट रिद्धिश राय और दीपंकर चटर्जी का जन्मदिन मनाया गया। मौके पर रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर ने जन्मदिन की बधाई देने के साथ उनको उत्तरीय ओढ़कर, रक्त काली की प्रतिमा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
मौके पर बिलाल खान, मनोज साव, अरविंद लायक, शंख मंडल, विजय दास, सुमन राय, समीर सरकार सहित उपस्थित थे।