आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज में इनोवेटिव हार्डवेयर मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
आसनसोल । जुबली मोड़ स्थित आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज में इनोवेटिव हार्डवेयर मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस बारे में कॉलेज के प्रिंसिपल पीपी भट्टाचार्य ने कहा कि कॉलेज के हार्डवेयर क्लब की तरफ से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जहां 130 के करीब मॉडल बनाए गए हैं जिसमें कॉलेज के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। उनको उम्मीद है कि आने वाले समय में आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाए गए माडल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी स्वीकृति लाभ करेंगे। उन्होंने बताया कि आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के हार्डवेयर क्लब में करीब 1000 सदस्य हैं जो समय-समय पर इस तरह के मॉडल्स बनाते रहते हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के छात्र ग्रुप बनाकर इन कार्यों को अंजाम देते हैं।