अंडाल । अंडाल थाना पुलिस ने 25 फरवरी रात को जयदास और देबू मेहरा को संदिग्ध अवस्था में बेकरी धावड़ा से गिरफ्तार किया। यह दोनों इसी क्षेत्र के निवासी है। तलाशी के दौरान इनके पास से एक देशी पिस्तौल और तीन 3 नोट 3 के कारतूस बरामद हुए। इनको हिरासत में लिया गया और 7 दिन की पुलिस रिमांड का अनुरोध करते हुए दुर्गापुर अदालत में पेश किया गया।