आसनसोल । सिटी केबल के मालिक जयदीप मुखर्जी के जन्म दिन पर रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर ने उत्तरीय ओढ़कर एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके शुभचिंतकों और उनके दोस्तों द्वारा उनको शुभकामनाएं दी गई। सभी शुभचिंतक और उनके दोस्त ईश्वर से प्रार्थना कर उनके दीर्घायु, स्वस्थ रहने की कामना की। आपको बता दें कि जयदीप मुखर्जी आसनसोल शहर में एक जाना पहचाना नाम है। वह सिटी केबल के मालिक हैं जिन्होंने आसनसोल शहर में टीवी देखने के तरीके में एक बहुत बड़ा बदलाव लाया है। एनालॉग से लेकर सेट टॉप बॉक्स में जब तब्दीली आई तब भी जयदीप जी के नेतृत्व में सिटी केबल द्वारा बेहतरीन ढंग से अमल में लाया गया।