जामुड़िया । श्रीपुर क्लब श्रीपुर युवा व्यायामशाला संघ शाखा की ओर से और बर्नपुर समाज कल्याण स्वैच्छिक रक्तदाता के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन श्रीपुर फाड़ी के आईसी मो. रियाजुद्दीन और मुकेश कुमार जोशी (श्रीपुर कोलियरी शाखा प्रबंधक) और पश्चिम बर्दवान औद्योगिक क्षेत्र के रक्तदान आंदोलन के संस्थापक सह बर्नपुर समाज कल्याण के संपादक प्रबीर धर के संयुक्त रूप से रक्तदाता को उपहार एवं प्रमाणपत्र देकर किया। मौके पर रक्तदान शिविर में कुल 17 रक्तदाताओं ने अपना कीमती रक्तदान किया।आसनसोल जिला अस्पताल के रक्त केंद्र टेक्नोलॉजिस्ट द्वारा एकत्र संग्रह किया गया। मौके परबिपुल बाउरी और रितु चक्रवर्ती, सुभ्रा माजी (पार्षद), शिवम बड्याकर सहित अन्य मौजूद थे।