आज का पंचांग 16 अप्रैल 2023: वरूथिनी एकादशी व्रत, जान लें शुभ समय, अशुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिशाशूल
दिल्ली : आज वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि, शुक्ल योग और रविवार दिन है. आज वरूथिनी एकादशी व्रत है. आज रविवार को भगवान भास्कर यानि सूर्य देव की पूजा करते हैं. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, शुभ योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, नक्षत्र, राहुकाल आदि.
आज का पंचांग 16 अप्रैल 2023: आज वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि, शुक्ल योग और रविवार दिन है. आज वरूथिनी एकादशी व्रत है. वैशाख कृष्ण एकादशी को वरूथिनी एकादशी कहते हैं. भगवान श्रीकृष्ण ने बताया है कि वरूथिनी एकादशी व्रत करने से पाप मिटते हैं, सौभाग्य और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस व्रत में भगवान विष्णु के वराह अवतार की पूजा होती है. इस व्रत को करने से राजा मांधाता को पुन: नया शरीर प्राप्त हुआ था. मृत्यु के बाद स्वर्ग में स्थान पाया था. एकादशी व्रत के दिन चावल का सेवन मना है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चावल की उत्पत्ति भगवान विष्णु के रोम से हुई है. चावल खाने से दोष लगता है. आज रविवार को भगवान भास्कर यानि सूर्य देव की पूजा करते हैं. इस दिन बिना नमक के भोजन करते हैं. व्रत रखकर सूर्य पूजा करने से धन और धान्य में वृद्धि होती है. पद और प्रतिष्ठा बढ़ती है. राजनीति के क्षेत्र में बड़ा पद प्राप्त होता है. पिता का पूरा सहयोग मिलता है. उनसे संबंध अच्छे रहते हैं. ऐसा सूर्य की मजबूत स्थिति के कारण होता है. यही सूर्य जब कुंडली में कमजोर होता है तो उसका प्रभाव उल्टा हो जाता है. रविवार को सूर्य के बीज मंत्र का जाप कर सकते हैं. पूजा के समय आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ कर लें. इससे भी लाभ होगा. नारंगी या लाल रंग के वस्त्र, लाल फूल, लाल चंदन, गुड़, तांबा आदि का दान करने से भी सूर्य मजबूत होता है. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, शुभ योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, नक्षत्र, राहुकाल आदि.
16 अप्रैल 2023 का पंचांग
आज की तिथि – वैशाख कृष्णपक्ष एकादशीआज का नक्षत्र – धनिष्ठाआज का करण – बवआज का पक्ष – कृष्णआज का योग – शुक्लआज का वार – रविवारआज का दिशाशूल – पश्चिम
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:18:00 AMसूर्यास्त – 07:00:00 PMचन्द्रोदय – 28:11:00चन्द्रास्त – 14:50:59चन्द्र राशि– कुंभ
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृतविक्रम सम्वत – 2080दिन काल – 12:51:58मास अमांत – चैत्रमास पूर्णिमांत – वैशाखशुभ समय – 11:55:32 से 12:47:00 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 17:04:20 से 17:55:48 तककुलिक– 17:04:20 से 17:55:48 तककंटक– 10:12:36 से 11:04:04 तकराहु काल– 17:25 से 19:00 तककालवेला/अर्द्धयाम– 11:55:32 से 12:47:00 तकयमघण्ट– 13:38:28 से 14:29:56 तकयमगण्ड– 12:21:16 से 13:57:46 तकगुलिक काल– 15:50 से 17:25 तक