आज का पंचांग 18 अप्रैल 2023: आज करें हनुमान जी की पूजा, कुंडली में कमजोर मंगल ग्रह होगा मजबूत, जानें शुभ अशुभ समय
दिल्ली । आज वैशाख माह के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी तिथि है. मंगलवार का दिन पवन पुत्र हनुमान को समर्पित होता है. बजरंगबली की पूजा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिल सकती है. आइए जानते हैं आज के पंचांग के अनुसार, शुभ-अशुभ मुहूर्त, सूर्योदय का समय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
आज का पंचांग 18 अप्रैल 2023 : आज के दिन पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि मंगलवार को बजरंगबली की पूजा-आराधना करने से जीवन में मौजूद संकटों से छुटकारा मिलता है, इसलिए हनुमान जी को संकट मोचक भी कहा जाता है. आज वैशाख माह के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी तिथि है. यदि आप भी बजरंगबली के भक्त हैं तो उनकी पूजा करने से पहले सभी नियमों को जान लेना जरूरी है, ताकि आपको अधिक लाभ हो.सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करें. साफ कपड़े पहनें और फिर पूजा स्थल पर बजरंगबली, श्री राम जी और माता सीता की तस्वीर स्थापित करें. हाथ में जल लेकर हनुमान जी के समक्ष पूजा, व्रत करने का संकल्प लें. दीपक, अगरबत्ती, धूप जलाकर पूजा की शुरुआत करें. ध्यान रहे कि हनुमान जी को लाल रंग का वस्त्र, फूल, सिंदूर ही अर्पित करें. हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें. फिर आरती करने के बाद उन्हें गुड़, चने का भोग लगाएं. यह पूजा आप सुबह और शाम में कर सकते हैं. यदि आप लगातार 21 मंगलवार तक पूजा, व्रत रखते हैं तो आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. 22वें मंगलवार को विधि पूर्वक हनुमान जी की पूजा करने के बाद 21 पंडितों को दान-दक्षिणा दें. उन्हें भोजन कराएं. ऐसा करने से साहस और बल में इजाफा होगा. कुंडली में कमजोर मंगल ग्रह है तो इसे मजबूत बनाने के उपाय करें. इस दोष से मुक्ति पाने के लिए आप हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे मंगल का नकारात्मक असर दूर होगा. मंगलवार के दिन लाल फल, मिठाई आदि दान करने से भी मंगल दोष में कमी आएगी. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आएगी है और बजरंगबली का आशीर्वाद सहा आपके साथ रहेगा.
18 अप्रैल 2023 का पंचांग आज की तिथि – वैशाख कृष्णपक्ष त्रयोदशीआज का करण – वणिजआज का नक्षत्र – उत्तराभाद्रपदआज का योग – एन्द्रआज का पक्ष – कृष्णआज का वार – मंगलवारआज का दिशाशूल –उत्तर
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय सूर्योदय – 06:17:00 AMसूर्यास्त – 07:01:00 PMचन्द्रोदय – 29:17:00चन्द्रास्त – 17:00:59चन्द्र राशि– मीन
हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत – 1945 शुभकृतविक्रम सम्वत – 2080दिन काल – 12:55:11मास अमांत – चैत्रमास पूर्णिमांत – वैशाखशुभ समय – 11:54:57 से 12:46:38 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त) दुष्टमुहूर्त– 08:28:14 से 09:19:55 तककुलिक– 13:38:19 से 14:29:59 तककंटक– 06:44:52 से 07:36:33 तकराहु काल– 15:50 to 17:25कालवेला/अर्द्धयाम– 08:28:14 से 09:19:55 तकयमघण्ट– 10:11:35 से 11:03:16 तकयमगण्ड– 09:07:00 से 10:43:54 तकगुलिक काल– 12:39 to 14:14