आसनसोल उत्तर विधानसभा महिला तृणमूल कांग्रेस ब्लाक 1 की कमिटी का गठन
आसनसोल । आसनसोल के राहा लेन स्थित टीएमसी कार्यालय में आसनसोल उत्तर विधानसभा महिला तृणमूल कांग्रेस ब्लाक 1 की कमिटी का गठन किया गया। इस मौके पर आसनसोल उत्तर विधानसभा ब्लॉक 1 के अध्यक्ष गुरूदास चटर्जी, महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष शंपा दां, सहित संगठन के कई सदस्य उपस्थित थे। इस संदर्भ में गुरूदास चटर्जी ने कहा कि सोमवार दोपहर को तृणमूल युथ कांग्रेस कमिटी की घोषणा हुई थी और शाम को महिला संगठन की घोषणा हुई । उन्होंने बताया कि 42 सदस्यों के नामों की घोषणा हुई । इसके बाद और भी कुछ नामों को इस सूची में जोड़ा जाएगा। उन्होंने इसके लिए शंपा दां के संपर्क में रहने को कहा । उन्होंने सभी से एकजुट होकर टीएमसी की महिला संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया । गुरूदास चटर्जी ने कहा कि जब उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी तब वह 11वी कक्षा के छात्र थे। उनको चुनाव में कांग्रेस का पोलिंग एजेंट बनाया गया था । उन्होंने बताया कि उस वक्त सीपीएम के खिलाफ राजनीति कारण बेहद कठिन था । गैर वाम दलों के लिए बाहर कैंप लगाना मुश्किल था । लेकिन युवा जोश के सहारे वह पोलिंग एजेंट बने और सुबह 6 बजे ही घर से नाश्ता लेकर चुनाव केंद्र पहुंच जाते थे। गुरूदास चटर्जी ने कहा कि वह जिस तरह से पोलिंग एजेंट की जिम्मेदारी निभाते थे। उसपर वाम फ्रंट के लोग मजाक में कहते थे कि उनकी वजह से फर्जी वोटिंग संभव नहीं होता था । टीएमसी की महिला नेत्रियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुरूदास चटर्जी ने कहा कि कोई किसी पद पर आजीवन नहीं रह सकता। आने वाले समय में उनको ही पार्टी की कमान संभालनी है। इसलिए उन्होंने सभी को दिल से पार्टी के लिए काम करने की सलाह दी और उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की सलाह दी । इसके उपरांत गुरदास चटर्जी ने कमेटी के सभी सदस्यों के नामों की घोषणा की आसनसोल उत्तर विधानसभा ब्लॉक 1 में राखी विश्वकर्मा तथा दीपिका पाल को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही स्वागता बोस, राजश्री गुप्ता, रीना चक्रवर्ती, घुमा दे, मामन दां जनरल सेक्रेटरी का पद संभालेंगे। वही सेक्रेटरी पद पर राखी रजक, अपर्णा घोष, मुक्ता घोष, दिप्या कुंडू, अनुश्री राय के नामों की घोषणा की गई। इस सूची में ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री के तौर पर काजल शर्मा, बबीता कर्मकार, लिली बोस, पियाली मित्रा, अलशिफा परवीन, सीमा भगत, तुलसी सोपान, अपर्णा मंडल, बेबी खातून, शिप्रा सेन, सांत्वना नंदी और मंतु सरकार को स्थान दिया गया है। गुरदास चटर्जी ने वार्ड अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा की 40 नंबर वार्ड में स्मृति सिन्हा, 41 में पूनम वर्णवाल, 42 में रिंपू कर, 43 में रशीदा खातून, 44 में मधुमिता दास, 45 में जूही राय, 47 में दीपशिखा मित्रा, 49 में सबीना व्हीलर, 50 में राधा गुप्ता, 52 में अशोका कर, 54 में उर्मिला पांडेय, 55 में शर्मिला चौधरी तथा 76 नंबर वार्ड में शीला देवी वार्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगी।