निंगा-मोड़ पर “फुट ओवर ब्रिज” एवं श्रीपुर-मोड़ से गुंजन-पार्क कालीपहाड़ी-स्टेशन तक पक्की-सड़क की मांग
आसनसोल। निंगेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी एवं समाज-चिंतक साहित्यकार पं. आर्य प्रहलाद गिरि ने निंगा 10 नंबर वार्ड के काउंसिलर उषा पासवान, मंगल पांडेय, विजय सिंह, मुक्तिनाथ दुबे , सोमनाथ चटर्जी, वसीम अकरम, रामलखन यादव, जीतेंद्र बर्मा, प्रदीप सिंह, सोमनाथ राय, वशिष्ठ मिश्रा आदि सभी वर्ग के सैकड़ों गणमान्य लोगों के हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन पत्र आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय को उनके निगम कार्यालय में जाकर दिये। वहीं मौखिक आग्रह भी किये कि काफी भीड़ भरे आवागमन के कारण अति खतरनाक हो चुके “निंगा-मोड़” के जीटीरोड को पैदल-पार करने हेतु एक “फुट-ओवरब्रिज” यथाशीघ्र बनवा दें। तथा इसी जीटी रोड के श्रीपुर मोड़ से गुंजन-पार्क होते हुए कालीपहाड़ी-स्टेशन तक के मात्र एक किलोमीटर की , किंतु अति महत्वपूर्ण कच्ची रास्ता को पक्की करके, बीच में नोनिया नदी पर एक पुलिया भी बनवा दें!, तो निंगा, श्रीपुर सहित कालीपहाड़ी के भी लाखों लोगों को आवागमन में सुविधायें एवं अनेकानेक रोजगार भी मिलने लगेंगे। ज्ञापन देते समय पं.आर्य प्रहलाद गिरि के साथ पार्षद उषा पासवान, भोला पासवान, कल्याण महंती, चंदन यादव आदि कई स्थानीय विशिष्ट जन भी उपस्थित थे। मेयर ने इस सर्वहितकारी मांग की सराहना करते हुए इस पर यथाशीघ्र गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।