बाराबनी । बराबनी थाना अंतर्गत दोमोहानी के रहने वाले बारूद व्यवसायी बाबू मंडल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार बाबू मंडल अपने बच्चे को गर्मी की छूटी में उड़ीसा से वापस घर लाने के लिये जा रहा था। उसी दौरान उड़ीसा के भद्रक में एक ट्रक से उनकी स्कोरपियो टकरा गई, स्कोरपियो व ट्रक के बिच हुई जोरदार टक्कर से स्कोरपियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं स्कोरपियो के अंदर बैठे कुल तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें बारूद व्यवसायी बाबू मंडल भी शामिल था। वहीं घटना की खबर सुन बाबू मंडल के परिवार में मातम का पहाड़ टूट पड़ा। उनके परिवार के कई सदस्य उड़ीसा भद्रक के लिये रवाना हो गए हैं। बाबू मंडल ईस्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक्सप्लोसीव कंपनी चलाता था। , उनके एक्सप्लोसीव कंपनी का मैगजीन हाउस बराबनी ग्राम में है, इसके आलावा एक मैगजीन हाउस बांकूड़ा जिला में है। वहां से वह बांकुड़ा सहित पुरुलिया बीरभूम जैसे कई इलाकों मे बारूद सफलाई करवाता था। घटना की खबर सुन बराबनी के दोमोहानी बाजार में शाम से ही सन्नाटे का माहौल है। हर कोई हैरान है की आखिरकार ऐसी घटना घटी तो कैसे घटी। बताया जा रहा है रविवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव बाराबनी लाया जाएगा।