आज का पंचांग 24 अप्रैल 2023: शिव जी की पानी है कृपा तो आज करें सोमवार व्रत, जानें शुभ अशुभ समय, दिशाशूल, राहुकाल
दिल्ली ।आज वैशाख माह के शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि है. सोमवार के दिन शंकर भगवान की पूजा की जाती है, क्योंकि यह दिन शिवजी को समर्पित होता है. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ अशुभ मुहूर्त, शुभ योग, सूर्योदय एवं सूर्यास्त का समय, नक्षत्र, राहुकाल, दिशाशूल आदि. सोमवार के दिन शंकर जी की पूजा-आराधना की जाती है. शिव जी के भक्त सुबह-सवेरे उठकर पूजा की तैयारियों में जुट जाते हैं. सोमवार का व्रत शिव जी को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है, ताकि उनकी कृपा सदा बनी रहे. हिंदू कैलेंडर में कई विशेष सोमवार का उल्लेख किया गया है, लेकिन लोग किसी भी सोमवार के दिन स्वेच्छा से व्रत रखकर पूजा-पाठ करते हैं. सूर्योदय होने पर सोमवार का व्रत शुरू होता है. सुबह उठकर स्नान करना चाहिए. व्रत करने वाले को सफेद रंग की वस्त्र धारण करनी चाहिए.पूजा स्थल पर शिव जी और माता पार्वती की तस्वीर स्थापित करें. भगवान शिव को बेलपत्र, भस्म, सफेद फूल आदि चढ़ाएं. ये सभी वस्तुएं भोलेनाथ के पसंदीदा माने गए हैं. धूप, अगरबत्ती, दीपक आदि जलाएं. आरती और शिव मंत्रों का उच्चारण करें. यदि आप दिन भर ‘ओम नम: शिवाय’ मंत्र का उच्चारण करेंगे तो विशेष लाभ होगा. सोमवार व्रत कथा पढ़ें. आप चाहें तो पूरे दिन का उपवास रख सकते हैं या फिर आंशिक उपवास भी रख सकते हैं, जिसमें फलाहार, साबुदाने की खिचड़ी आदि का सेवन कर सकते हैं. आज के दिन लोग सुबह या शाम में शिव मंदिर जाकर भी पूजा-पाठ करते हैं. अविवाहित महिलाएं सोमवार का व्रत योग्य जीवनसाथी पाने के लिए करती हैं. सभी नियमों का पालन करते हुए आप सोमवार का व्रत, पूजा करते हैं तो शंकर जी का आशीर्वाद सदा आपके जीवन, घर-परिवार में बना रहता है. इस व्रत को करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
24 अप्रैल 2023 का पंचांग आज की तिथि – वैशाख शुक्ल चतुर्थीआज का करण – विष्टिआज का नक्षत्र – मृगशीर्षआज का योग – शोभनआज का पक्ष – शुक्लआज का वार – सोमवारआज का दिशाशूल –पूर्व
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समयसूर्योदय – 06:12:00 AMसूर्यास्त – 07:03:00 PMचन्द्रोदय – 7:03:00चन्द्रास्त – 23:14:00चन्द्र राशि– वृषभ
हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत – 1945 शुभकृतविक्रम सम्वत – 2080दिन काल – 13:04:41मास अमांत – वैशाखमास पूर्णिमांत – वैशाखशुभ समय – 11:53:24 से 12:45:42 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त) दुष्टमुहूर्त– 12:45:42 से 13:38:01 तककुलिक– 15:22:39 से 16:14:57 तककंटक– 08:24:09 से 09:16:27 तकराहु काल– 07:48 to 09:25कालवेला/अर्द्धयाम– 10:08:46 से 11:01:05 तकयमघण्ट– 11:53:24 से 12:45:42 तकयमगण्ड– 10:41:28 से 12:19:33 तकगुलिक काल– 14:14 to 15:50