अर्हम
अच्छे आचार और अच्छे व्यवहार का आधार है अच्छे विचार। मनुष्य को अच्छे विचारों का आचरण करना चाहिए। ‘रोज की एक सलाह’ से पाठकों को अच्छे विचार प्राप्त हो सकेंगे, ऐसा विश्वास है। आचार्य महाश्रमण
25 अप्रैल
मित्र का कर्तव्य है कि वह अपने मित्र को कठिन स्थिति में छोड़े नहीं। उसे आत्मीयता व सहयोग प्रदान करे। कठिनाई में छोड़ने वाला झूठा व न छोड़ने वाला सच्चा मित्र है।
आचार्य महाश्रमण।