नदी में डूबे एक किशोर और युवक का शव बरामद
बर्नपुर । हीरापुर थाना अंतर्गत भूतनाथ मंदिर के पास व नेहरु पार्क के पीछे स्थित दामोदर नदी में नहाने गये दो किशोर तथा एक युवक शुक्रवार की दोपहर डूब गये थे। जिन्हें बचाने के लिये पुलिस के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट टीम द्वारा अभियान चलाया गया। वहीं शुक्रवार की देर शाम तक दामोदर नदी में काफी तलाशी अभियान चलाने के बावजूद तीनों का सुराग तक नहीं मिल पाया। इसके बाद शनिवार की सुबह से ही दामोदर नदी के दोनों घाटों में दोबारा से तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान स्थानीय गोताखोरों भी नदी में तलाश करते रहे। इस दौरान पुलिस के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा परिजन मौजूद रहे। अंत में कई घंटों तक चलाये गये अभियान के पश्चात शनिवार की शाम भूतनाथ मंदिर समीप स्थित दामोदर नदी से डूबे एक किशोर तथा एक युवक का शव नदी से बाहर निकाला गया। इस दौरान दामोदर नदी में डूबे आसनसोल के बस्तिन बाजार निवासी 17 वर्षीय पियूष कुमार प्रसाद तथा 21 वर्षीय राहुल प्रसाद का शव नदी से बाहर निकाला गया। दूसरी तरफ नेहरु पार्क के पीछे स्थित दामोदर नदी घाट में नहाने के दौरान डूबे आलमनगर निवासी अतिकुल रहमान का कुछ सुराग नहीं मिल पाया है। उसे ढ़ूढ़ने के लिये भी दामोदर नदी में शनिवार देर शाम तक लगातार तलाशी अभियान चलाया गया।