स्थानीय प्रशासन भी रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ है – मंत्री मलय घटक
आसनसोल। रिटायर्ड रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन की ओर से रविवार आसनसोल के बेलडंगाल स्थित मिलन मेला मैरिज हॉल में संगठन का 10वा बीजीएम आयोजित किया गया। मौके पर राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम परमानंद शर्मा, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा,चीफ मेडिकल सुपरीटेंडेंट चंचल विश्वास, सीनियर डीपीओ बबन यादव, डॉ. धीरज कुमार जायसवाल उपस्थित थे। इस मौके पर डीआरएम परमानंद शर्मा ने कहा कि रेलवे प्रबंधन हमेशा रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ है। जब भी उनको किसी चीज की जरूरत होगी। रेलवे प्रबंधन की तरफ से पूर्ण सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उनकी हर समस्या का समाधान करने के लिए रेलवे प्रबंधन कटिबद्ध है। वही मंत्री मलय घटक ने कहा के स्थानीय प्रशासन भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ है और उनकी पेंशन सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि स्थानीय प्रशासन हमेशा रेलवे के इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ खड़ी रहेगी। कार्यक्रम के दौरान संगठन की तरफ से संगठन के अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद, जोनल प्रेसिडेंट अरुण कुमार मंडल, अमित कुमार मंडल आदि उपस्थित थे।