दिल्ली पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई इन्वेस्टिचर सेरेमनी
दुर्गापुर । दुर्गापुर के विधाननगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, दुर्गापुर में इन्वेस्टिचर सेरेमनी प्रधानाचार्य उमेश चन्द जायसवाल की उपस्थिति में मनाई गई। कार्यक्रम का आरंभ “इस खुशी के आँगन में , यू हैव टू बिलीव इन योरसेल्फ और डोंट लिमिट योरसेल्फ” जैसे उत्साह बढ़ाने वाले स्वागत गीत से किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के चारों सदन – गंगा, चेनाब, कावेरी और तीस्ता के योग्य छात्र उपस्थित थे। इन छात्रों का चुनाव उनकी सर्वागीण दक्षता के आधार पर किया गया था। स्वागत गीत के बाद क्रमशः सभी सदनों के छात्रों ने अपने – अपने पद की शपथ ड्रम बीट की धुन पर ली। जूनियर विभाग से “जस्तिश सिंह वाधवा” और “कृशा भोजनागरवाला ” तथा सीनियर विभाग से “अविक सिंघा रॉय” और “मिहिका बाजोरिया” ने क्रमशः हेड गर्ल और हेड बॉय के पद की शपथ ली। अपनी इस शपथ में सभी छात्र – छात्राओं ने यह निश्चित किया कि वे विद्यालय के सभी नियमों का पालन करेंगे और अपने कर्तव्य का निर्वाह करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानाचार्य उमेश चन्द जैसवाल ने बच्चों को उनके पद और कर्तव्य की गरिमा का बोध कराया। उन्होंने कहा कि यह पद उन्हें भविष्य की आने वाली जिम्मेदारियों के लिए तैयार करेगा और उनमें नेतृत्व के गुण का विकास करेगा। इस पद भार को सँभालते वक्त उन्हें वक़्त की नजाकत और आपसी सूझ – बूझ का परिचय देना होगा। ये पद उनके व्यक्तित्व को निखारने के लिए एक कसौटी का काम करेंगे। हेड बॉय अविक सिंघा रॉय और हेड गर्ल मिहिका बाजोरिया ने अपने अनुभव साझा किए कि उन्होंने यह भार क्यों संभाला है और उन्हें आगे किस तरह अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करना है। एक्टिविटी – कोडीनेटर मनीषा जोशी ने प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उसके बाद राष्ट्रीय गान की धुन पर कार्यक्रम का समापन हुआ।