आज का पंचांग 11 मई 2023: आज भगवान विष्णु की करें पूजा, जीवन में आएगी खुशहाली, जानें शुभ समय, राहुकाल और दिशाशूल
दिल्ली । आज ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि और दिन गुरुवार है. हिंदू धर्म में यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है. गुरुवार के दिन अगर व्रत रखकर सही विधि से पूजा अर्चना की जाए, तो जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. जिस व्यक्ति की कुंडली में गुरु दोष हो, तो उसे इस व्रत से बेहद लाभ मिल सकता है. इस व्रत से कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत हो जाती है और सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. गुरुवार का व्रत रखने वाले लोगों को ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप रोज करना चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि आ जाएगी. खास बात यह है कि यह व्रत आप आसानी से रख सकते हैं और पूजा विधि भी बेहद आसान है.गुरुवार का व्रत रखने के लिए सुबह जल्दी उठें. इसके बाद अपने नित कर्मों से निवृत होकर नहा लें. अगर संभव हो, तो आप मंदिर जा सकते हैं. अगर मंदिर न जा सकें, तो घर पर ही एक चौकी पर भगवान विष्णु की मूर्ति रखें और उसे पूजा के लिए तैयार कर लें. भगवान विष्णु को पीले रंग के फूल व फल अर्पित करें. इसके बाद भगवान को पीले रंग के वस्त्र पहनाएं. साथ ही हल्दी, चना दाल, गुड़ अर्पित करें. पूजा के वक्त धूप, दीप जलाएं और व्रत कथा पढ़ें. इसके बाद मंत्रों का जाप करें. आखिर में आरती करें और तांबे के लोटे में जल में हल्दी मिलाकर विष्णु भगवान या केले के पेड़ की जड़ में अर्पित कर दें. इससे भगवान विष्णु की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी और आपकी जिंदगी में खुशहाली आ जाएगी.
11 मई 2023 का पंचांग आज की तिथि – षष्ठीआज का करण – वणिजआज का नक्षत्र – उत्तराषाढ़ाआज का योग – शुभआज का पक्ष – कृष्णआज का वार – गुरुवारआज का दिशाशूल – दक्षिण
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय सूर्योदय – 05:33:11 AMसूर्यास्त – 19:02:07 PMचन्द्रोदय – 24:52:59चन्द्रास्त – 10:26:59चन्द्र राशि– मकर
हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत – 1945 शोभकृतविक्रम सम्वत – 2080दिन काल – 13:28:56मास अमांत – वैशाखमास पूर्णिमांत – ज्येष्ठशुभ समय – 11:50:41 से 12:44:37 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त) दुष्टमुहूर्त– 10:02:50 से 10:56:45 तककुलिक– 10:02:50 से 10:56:45 तककंटक– 15:26:24 से 16:20:20 तकराहु काल– 13:58:46 से 15:39:53 तककालवेला/अर्द्धयाम– 17:14:16 से 18:08:12 तकयमघण्ट– 06:27:06 से 07:21:02 तकयमगण्ड– 05:33:11 से 07:14:18 तकगुलिक काल– 08:55:25 से 10:36:32 तक