निगमायुक्त राहुल मजूमदार का हुआ तबादला
कोलकाता । आसनसोल नगर निगम के निगमायुक्त सह एडीडीए के सीईओ प्रभारी राहुल मजूमदार का तबादला डीईओ कोलकाता नॉर्थ में किया गया है। राज्य के गवर्नर ज्वाइंट सेक्रेट्री ने यह सूचना जारी किया है। इसकी सूचना निगमायुक्त राहुल मजूमदार को भेज दी गई है और उन्हें बहुत जल्द डीईओ कोलकाता नॉर्थ में पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।