आसनसोल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने लगाया सहायता शिविर
आसनसोल । आश्रम मोड़ सहित गुप्ता कॉलेज परिसर में सरकार की ओर से लगाये गए दुआरे सरकार की शिविर में शनिवार को आसनसोल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से सहायता शिविर लगाया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी और निगम प्रशासक बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. अमिताभ बासु दुआरे सरकार शिविर का निरीक्षण किया। मौके आसनसोल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सौमेन चटर्जी ने कहा कि नागरिकों की सहायता के लिए चेंबर शिविर लगाया है। शिविर के माध्यम से निवेदकों फॉर्म भरने में सहायता की गई। वहीं शिविर में लोगों को पानी की व्यवस्था की गई है। लगभग 3 हजार लोगों के बीच मास्क, बिस्कुट और पानी की बोतल वितरण किया गया। मौके पर आसनसोल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव इंद्रपाल सिंह, वरिष्ठ सलाहकार सियाराम अग्रवाल, महावीर शर्मा, अशोक स्वायता, संदीप सामन्त, अनिल जला, निशांत सेठ, कृष्णा दुधानी, सातवीक लाल, भरत ठक्कर, विवेक गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।